सिमडेगा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रतिनियुक्त महिला सहायक आरक्षी 87 सरिता कुमारी को जुलाई माह के पांचवें सप्ताह में उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्तव्य एवं सकारात्मक सोच के लिए पुलिस मैन ऑफ द वीक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्तव्य व सकारात्मक सोच वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने और उनका मनोबल को बढ़ाने के लिए पुलिस मैन ऑफ द वीक पुरस्कार शुरू किया गया है. इसके तहत प्रत्येक सप्ताह सर्वश्रेष्ठ पुलिस कर्मिर्यों का चयन कर उनके बेहतर ड्यूटी व बेस्ट टर्नआउट के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है. उसकी तस्वीर पूरे सप्ताह थाना, ओपी, प्रतिष्ठान के सूचना पट में लगाया जाता है.
सड़क निर्माण शीघ्र कराने की मांग
सिमडेगा. नगर अपना संस्था के अध्यक्ष चंदन डे ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर गांधी मैदान के निकट सड़क निर्माण शीघ्र कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि गांधी मैदान ऐतिहासिक महत्व रखता है. मैदान की सीमा की तीन दिशाओं में घनी आबादी वाली आवासीय क्षेत्र है. इस मैदान से होकर शिवपुरी के लिए तथा रिंग रोड एवं प्रिंस चौक बाइपास भी है. यहां रहने वालों को पक्की सड़क की जरूरत है. इसकी जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी को दी गयी थी. सड़क का निर्माण के लिए निविदा संपन्न हो चुकी है. किंतु निर्माण कार्य में बिलंब होने के कारण स्थिति कष्ट कर हो गयी है. उन्होंने आवेदन देकर सड़क निर्माण शीघ्र कराने तथा स्टोन डस्ट से कीचड़, जल जमाव स्थलों पर समतलीकरण करने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है