कोलेबिरा. प्रखंड के राजकीय कृत मवि टूटीकेल के शिक्षकों द्वारा बच्चों से गैस सिलिंडर लाने व ले जाने का मामला सामने आया है. विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने में एलपीजी गैस का प्रयोग किया जाता है. भोजन के लिए सामग्री लाने ले जाने की जिम्मेवारी विद्यालय प्रशासन की है. किंतु छोटे-छोटे बच्चों से गैस सिलिंडर लाने व ले जाने का काम कराया जा रहा है. शुक्रवार को विद्यालय के कक्षा सात के छात्र अमित सुरीन, नीरज डांग व साहिल डांग तथा कक्षा आठ के सुखमन लुगून को शिक्षकों ने गैस सिलिंडर लाने के लिए भेजा गया था. चारों छात्र सुबह नौ बजे से सड़क किनारे गैस सिलिंडर वाली गाड़ी का इंतजार कर रहे थे. वह 11.45 तक गाड़ी का इंतजार करते रहे, किंतु गैस सिलिंडर वाली गाड़ी नहीं पहुंची थी. छात्रों ने बताया कि वह सुबह नौ बजे से ही खड़े हैं. इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. इस संबंध में विद्यालय के शिक्षक कोमल सिंह से मोबाइल से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय में स्टाफ की कमी है. लाचारी में बच्चों को भेजा गया था. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तपन सतपति ने कहा कि यह सूचना हमें भी मिली है. हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं. बच्चों से काम कराना गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है