सिमडेगा. सेंट जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा ने शनिवार को अपना नौवां स्थापना दिवस मनाया. कॉलेज का स्थापना एक अगस्त 2016 को हुआ था. मौके पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें अग्रदूतों और योगदान करने वालों को सम्मानित किया गया. इस अवसर को और रंगीन और ऊर्जावान बनाने के लिए छात्रों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कॉलेज की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला गया. बताया गया कि स्थापना दिवस केवल एक स्मरण तिथि ही नहीं है, बल्कि सभी विभागों के लिए एकता और प्रगति का प्रतीक है. बताया गया कि इस वर्ष का विशेष महत्व है. क्योंकि इसी वर्ष कला और वाणिज्य संकाय की स्थापना भी हुई. इससे संस्थान की शैक्षणिक क्षमताओं का और अधिक विस्तार हुआ. मौके पर प्राचार्य फादर रोशन बा:, उप प्राचार्य फादर समीर जेवियर भवनरा, फादर ब्रूनो टोप्पो, डॉ अनिमेश रॉय, आइक्यूएसी समन्वयक डॉ जयंत कुमार कश्यप, छात्र परिषद अध्यक्ष विवेक एक्का, उपाध्यक्ष किशन कुमार साहू, सचिव निशि केरकेट्टा, उज्ज्वल सुरीन आदि उपस्थित थे.
कर्मचारी महासंघ की बैठक आज
सिमडेगा. जिला कृषि कार्यालय के सभागार में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक तीन अगस्त को दिन के 11 बजे से होगी. बैठक में राज्य कर्मियों का केंद्रीय कर्मियों की भांति वेतनमान, केंद्रीय सुविधा भत्ता लागू करने समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार से मांग करने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक में सभी विभाग में कार्यरत सरकारी कर्मी, अनुबंधकर्मी, दैनिक वेतनभोगी कर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया आदि को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. यह जानकारी संघ के सचिव सुशील सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है