सिमडेगा. सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया सिमडेगा की तरफ से जमजम मैरिज हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम व चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल समेत कई लोग अतिथि के रूप में उपस्थित थे. समारोह में 50 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मौके पर ठेठईटांगर की आफरीन रुखसार, जो डी फार्मा में राज्य की टॉपर बनी हैं को भी विशेष सम्मान दिया गया. सभी अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ा कर व पौधे भेंट कर किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा सफलता की कुंजी है. उन्होंने कहा कि कठिन मेहनत और समर्पण से ही श्रेष्ठ परिणाम संभव है. उन्होंने कहा कि जब समाज शिक्षित होगा, तभी समृद्धि आएये. पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक शिक्षित समाज ही अपराध मुक्त समाज की नींव रखता है. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की अपील की और विद्यार्थियों को ईमानदारी से मेहनत करने की प्रेरणा दी. उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी ने शिक्षा को समाज के विकास का मूल आधार बताया और बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया. अंत में विधायक प्रतिनिधि मो शमी आलम ने सभी अतिथियों और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है