बानो. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो के तत्वाधान में विभिन्न रोगों के प्रति लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली सामुदायिक स्वास्थय केंद्र से शुरू की गयी. रैली में शामिल लोग बिरसा चौक पहुंचे, जहां लोगों को विभिन्न रोगों से बचाव के बारे जानकारी दी गयी. लोगों को बरसात में होनेवाले रोग के प्रति सतर्कता बरतने को कहा गया. इस अवसर एसएस प्लस टू उवि के छात्रों ने साइकिल जागरूकता रैली निकाली. सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में न फंसे. मरीज को अस्पताल लेकर जायें. कहा कि सर्पदंश की दवा स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क दी जाती है. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोरंजन कुमार, डॉ जावेद, सुरेंद्र उरांव, सीएचओ रंभ्वाती कुमारी, एएसआइ अजित कुमार, प्रदीप सिंह व स्वस्थ कर्मी उपस्थित थे.
सैमसंग की नयी एलइडी सीरीज की लांचिंग
सिमडेगा. शहर के सोनारटोली स्थित न्यू साउंड एंड विजन में सैमसंग कंपनी की इस साल की नयी एफ सीरीज की एलइडी की लांचिंग की गयी. लांचिंग सैमसंग के ब्रांच हेड मिथिलेश तिवारी, एएसएम प्रियांक जी, मार्केटिंग बीएम धीरेंद्र, रिटेल सेल्स हेड शुभम पांडेय और आरएसओ प्रफुल्ल एवं न्यू साउंड एंड विजन के संचालक राजेश कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया. बीएम श्री तिवारी द्वारा एलइडी के सभी नये फीचर की जानकारी दी गयी. न्यू साउंड एंड विजन के संचालक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि लांचिंग के अवसर पर अगले एक सप्ताह तक कि खरीद पर एक होम थियेटर मुफ्त दिया जायेगा. साथ ही आसान फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है