सिमडेगा. सिमडेगा महाविद्यालय में शुक्रवार से अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. पहले दिन पुरुष वर्ग में चार और महिला वर्ग में दो मैच खेले गये. पुरुष वर्ग का पहला मैच इतिहास विभाग व राजनीति शास्त्र विभाग के बीच हुआ, जिसमें इतिहास विभाग विजयी रहा. दूसरे मैच में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के छात्रों ने जीत हासिल की. महिला वर्ग में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग एवं राजनीति शास्त्र विभाग के बीच हुए मैच में राजनीति विज्ञान विभाग की टीम ने जीत हासिल की. पुरुष वर्ग में दूसरे राउंड का मैच राजनीति शास्त्र विभाग और वाणिज्य विभाग के बीच हुआ, जिसमें वाणिज्य विभाग ने जीत हासिल की. विदित हो कि कॉलेज द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट दो अगस्त चलेगा. फाइनल मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाएगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य प्रो देवराज प्रसाद ने किया. आज के खेल के सफल संचालन में डॉ रोशन टेटे, डॉ ब्रजेश प्रियदर्शी, डॉ तिरियो इक्का, डॉ जीतेश पासवान, प्रो बिशेश्वर मुंडा, प्रो रीमा कुजूर, डॉ दीपक कुमार, प्रो संजय कुमार, प्रो बूटन महली, प्रो संजोती लकड़ा, प्रो उर्मिला कुमारी, प्रो स्मिता कुमारी के साथ खेल प्रशिक्षक बबलू कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मैच रेफरी की भूमिका आलोक बारला और आनंद सोरेंग ने निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है