ठेठईटांगर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक बीडीओ नूतन मिंज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के अलावा विभिन्न तरह के खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में होने वाले झंडोत्तोलन का समय सुनिश्चित किया गया. बालक व बालिकाओं का फुटबॉल प्रतियोगिता, विद्यालय के बच्चों के बीच देशभक्ति गीत, नृत्य व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया. बैठक में प्रमुख विपिन पंकज मिंज, अंचलाधिकारी कमलेश उंराव, थाना प्रभारी रमेश कुमार झा, बीपीओ प्रमिला बड़ाइक, मोहम्मद कारु, मोहम्मद हाशीम, बीपीएम संदीप कुमार, नरेंद्र बड़ाइक, संजय मुकुट बिलुंग, मेनोन लकड़ा, एहतेशाम आलम, मोहम्मद तबरेज, संजय प्रसाद, पिंटू सिंह, सुशील प्रभात कुल्लू, सुनील कुमार, नीरज बा, अपूर्व मुंडू, साइमन जोसेफ, समीरा तिग्गा, नीलम सुरीन, सुनीता डुंगडुंग, भूपाल सिंह, अशजद अफरीदी उपस्थित थे.
18 माह बाद जली बाघरूपटा गिरजाटोली में बिजली
बानो. बानो प्रखंड की कानारोवां पंचायत के बाघरूपटा गिरजाटोली में 18 माह बाद गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल हुई. इससे गांव में खुशी का माहौल है. ग्रामीणों की लगातार शिकायत और प्रयासों के बाद झामुमो उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन व सचिव अमित बडिंग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया को इसकी जानकारी दी. विधायक के निर्देश पर नया विद्युत ट्रांसफॉर्मर गांव में लगाया गया. गांव की महिलाओं ने फीता काटकर ट्रांसफाॅर्मर का उद्घाटन किया. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, सचिव अमित बडिंग, क्रिस्टोफर सिंदुरिया, वार्ड सदस्य राहिल समद, मुखिया मेंसिलिना तिर्की, विकास मगहिया, ललित बड़ाइक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है