कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना के अघरमा टिमकी टोली में आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार टिमकी टोली निवासी रंजन बा का उसकी पत्नी संजू बा से किसी बात पर विवाद हो गया. इस दौरान आवेश में आकर रंजन बा ने घर में रखी कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी संजू के गले पर वार कर दिया. जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद परिजन उसे रेफरल अस्पताल बसिया ले गये. जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार कर गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलते कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पहुंच कर कार्रवाई में जुट गयी तथा आरोपी पति की तलाश कर रही है.
विक्षिप्त व्यक्ति का शव बरामद
सिमडेगा. शहर के डेली मार्केट में एक पीपल पेड़ के पास मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति का शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ मिला. घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि कई दिनों से वह व्यक्ति इस पेड़ के नीचे बैठा रहता था. उसकी मौत कब हुई इसका किसी को पता नहीं. दुर्गंध आने पर इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है