24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुद्धिजीवी मंच ने समस्याओं से कराया अवगत

बुद्धिजीवी मंच ने समस्याओं से कराया अवगत

कोलेबिरा. कोलेबिरा पंचायत के पूर्व उप मुखिया जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में प्रखंड के बुद्धिजीवी मंच का एक प्रतिनिधिमंडल उपयुक्त कंचन सिंह से मुलाकात की. मंच के सदस्यों ने उपायुक्त को गुलदस्ता भेंट किया. बुद्धिजीवी मंच के सदस्यों ने उपायुक्त से कहा कि कोलेबिरा में ग्रामीण विकास द्वारा कई भवनों का निर्माण कराया गया है, किंतु उनके रख-रखाव नहीं होने के कारण भवन जर्जर हो रहे हैं तथा उक्त भवनों का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. कोलेबिरा बूढ़ा महादेव मंदिर व ब्लॉक कार्यालय के समीप विवाह मंडप का निर्माण कराया गया है. किंतु उनदोनों भवनों से स्थानीय ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के समीप बने विवाह मंडप में शुरुआत में विवाह समेत अन्य कार्यक्रम कराये जाते थे. कुछ दिन बाद से उक्त भवन में सारे कार्य बंद हो गये हैं. क्योंकि भवन की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. उक्त भवन में कुछ दिन पूर्व प्रखंड कार्यालय के कुछ कर्मियों द्वारा अपना निवास स्थान के रूप में प्रयोग किया जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में वैवाहिक कार्य प्रारंभ होंगे और कोलेबिरा में कोई ऐसा भवन नहीं है, जिसका उपयोग ग्रामीण कर सकते हैं. सदस्यों ने उपायुक्त से दोनों विवाह मंडप को जल्द से दुरुस्त करवा कर ग्रामीणों को सौंपने की अपील की. मौके पर जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेन, विनोद कुमार, मदन दास, सहदेव प्रसाद, अनुपम बेक, जगन्नाथ साहू, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel