सिमडेगा. यीशु समाज के संस्थापक संत इग्नासियुस लोयोला का पर्व सोगड़ा चर्च में मनाया गया. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा व जिप सदस्य जोसिमा खाखा चर्च पहुंच कर चर्च में उपस्थित सभी पुरोहितों को बुके देते हुए पर्व की बधाई दी. विधायक ने संत इग्नासियुस लोयोला पर्व के मौके पर आयोजित समारोह को भी संबोधित किया. कहा कि संत इग्नासियुस लोयोला ने संतों के जीवनी का अध्ययन कर महान संतों के आदर्श और गुणों का अनुकरण किया. वह सांसारिक मोह का त्याग कर सेवा कार्य में जुटे. इस कारण उन्हें एक संत का दर्जा प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि यीशु ख्रीस्त ही हमारे जीवन का केंद्र बिंदु हैं. मौके पर चर्च परिसर में विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन पल्ली पुरोहित फादर सिलबानुस केरकेट्टा, फादर एलेक्सियुस किंडो आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ. जोसिमा खाखा ने भी संत इग्नासियुस लोयला पर्व की बधाई दी. साथ ही संत इग्नासियुस लोयला के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही. विधायक ने संत मेरिज स्थित जेसयुट सोसाइटी में मौजूद सभी पुरोहितों को बुके देकर संत लोयला पर्व की बधाई दी. बीरू में डीन सह पल्ली पुरोहित फादर हेरमन खलखो, खंजालोया में फादर रंजीत डुंगडुंग, तामड़ा में फादर पौलुस, क्रूसकेला चर्च में फादर चंदन व फादर प्रवीण मिंज को भी चर्च परिसर पहुंच कर बधाई दी. सोगड़ा चर्च में आयोजित कार्यक्रम में डिकन विनय कुजूर, उप प्रमुख सिलबेस्तर बाघवार, विधायक प्रतिनिधि शीलत एक्का, लुसियन मिंज, समीर किंडो, विक्टर खेस, प्रतिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, शोभेन तिग्गा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है