सिमडेगा. कोलेबिरा थाना के नये थाना प्रभारी हर्ष कुमार शाह से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की तथा नये थाना प्रभारी का बुके देकर स्वागत किया. कोलेबिरा थाना के नये थाना प्रभारी से झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली, झामुमो नेत्री सह जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, कोलेबिरा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश बागे, सचिव बिरीस डुंगडुंग, कोषाध्यक्ष सन्नी रिजवान, झामुमो नेता देवेंद्र साहू,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोहर बागे, महेश साहू,सतनारायण प्रसाद ने थाना प्रभारी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान झामुमो के प्रतिनिधि मंडल तथा थाना प्रभारी के बीच क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति तथा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं पर भी चर्चा हुई.
लगातार भारी बारिश से घर का एक हिस्सा ढह गया
बानो. सोय पंचायत के सेमरटोली निवासी 19 वर्षीय सोनी कुमारी की घर की दीवार लगातार बारिश से गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया. बरसात का दिन होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोनी कुमारी ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए आवास देने की मांग की है. इधर सूचना मिलते ही वार्ड सदस्य मोहन नाग प्रभावित के घर पहुंचे. क्षतिपूर्ति का जायजा लिया. सोनी कुमारी ने बताया कि उनके माता पिता नहीं है. उसका 13 वर्षीय एक भाई है जिसका नाम सोनू साहू है. माता पिता के निधन हो जाने के बाद वे अनाथ हो गये. नाना-नानी उनका भरण पोषण कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है