23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेदव्यास से जल ले कर आ रहे कांवरियों का हुआ स्वागत

भोलेनाथ की भक्ति में झूम उठे कांवरिए

भोलेनाथ की भक्ति में झूम उठे कांवरिए फोटो फाइल:27 एसआइएम:12-झूमते गाते कांवरिए,13-स्वास्थ्य सेवा लेते कांवरिए सिमडेगा. सावन के तीसरी सोमवारी पर कांवरिया सेवा संघ सिमडेगा के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कांवर यात्रा में शामिल कावरियों का दल रविवार की शाम वेदव्यास से जल उठा कर टुकुपानी पहुंचा. टुकूपानी के मैरिज हॉल परिसर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां सैकड़ों की संख्या में कांवरिये बाबा भोलेनाथ की भक्ति में झूमते नजर आये. चारों ओर बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा. भव्य सजावट, डीजे की भक्ति धुनों और रंग-बिरंगे वस्त्रों में सजे कांवरियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. कांवर यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए स्थानीय लोगों ने जगह-जगह जलपान और विश्राम शिविर भी लगाये. रविवार की रात्रि में कोलकाता के कलाकारों के द्वारा रंगारंग भजनों का कार्यक्रम और उत्तर प्रदेश से आये कलाकारों के द्वारा शिव तांडव का अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. सोमवार को अहले सुबह सभी कांवरिया 75 किलोमीटर का सफर तय कर सिमडेगा शहर स्थित सरना महादेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. ठेठइटांगर में कांवरियों का हुआ स्वागत वेदव्यास से जल उठा कर 75 किलोमीटर का पैदल सफर करते हुए कांवरियों का ठेठइटांगर में भव्य स्वागत किया गया. जगह जगह स्टॉल लगा कर कांविरयों के बीच पानी, चाय ,नाश्ता आदि का वितरण किया गया. साथ ही लाइफ लाइन मेडिकल द्वारा कांवरियों के लिए स्वास्थ्य सेवा का भी प्रबंध किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel