24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, कोलेबिरा में राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

फोटो फाइल: 3 एसआइएम:9-प्रशिक्षण देते कोलेबिरा. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, कोलेबिरा में राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कार्यालय कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. उदघाटन विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर पीएम श्री नवोदय विद्यालय, गुमला के वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार ने मार्गदर्शन प्रदान किया, जबकि मनोज कुमार ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को कर्मयोगी दर्शन से परिचित कराया गया. बताया गया कि सच्चा कर्मयोगी वही है जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा, सेवा-भाव, पारदर्शिता और उच्च नैतिक मूल्यों के साथ करता हैय यह सत्र प्रतिभागियों के भीतर कार्य के प्रति नवचेतना, उत्तरदायित्व और समर्पण की भावना जागृत करने वाला रहा. कार्यक्रम में चार मॉड्यूल आधारित प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये गये. जिनमें प्रश्नोत्तरी, समूह चर्चा और तार्किक गतिविधियों के माध्यम से सहभागिता को प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर संजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, आशुतोष कुमार पांडे, ज्योति टूटी, विजय कुमार भुइयां, पंकज कुमार सिन्हा, ब्रजनन्दन राम, अंजू तिग्गा, नवीन कुमार मिश्रा, पूनम कुमारी, विकास चंद्र, अवधेश रजक, सुबोध कुमार सिंह, सुनैना तिर्की, अनिमा इक्का, प्रवीण कुमार, सुशील कुमार, रूपा बिलुंग, घनश्याम, फराज खान, अनू गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel