बानो. प्रखंड कार्यालय के सभागार में सर्पदंश व साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने भाग लिया. मौके पर बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी और थाना प्रभारी सोनू कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को सर्पदंश और साइबर क्राइम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं. साथ ही इसके प्रति उन्हें जागरूक किया गया. बीडीओ ने सर्पदंश के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बारिश के मौसम में घर के आसपास सांपों का निकलना आम बात है. सभी कोई अपने घर कार्यालय आदि के इर्द-गिर्द साफ-सफाई बनाये रखें. लोगों को सर्पदंश के प्रति जागरूक भी करें. सर्पदंश होने पर झाड़-फूंक व ओझागुनी का सहारा न लें. शीघ्र अस्पताल पहुंचायें. सभी अस्पतालों में सर्पदंश के इलाज के लिए दवाइयां उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि मच्छरदानी लगाकर ही सोयें और जमीन पर सोने से बचें. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि सतर्कता से ही साइबर क्राइम से बचा जा सकता है. किसी को भी अपनी निजी जानकारी जैसे आधार नंबर, एटीएम नंबर, ओटीपी, बैंक खाता नंबर शेयर न करें. ऐसी परिस्थिति आने पर तत्काल थाना को सूचित करें और आसपास के लोगों को भी साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करें. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका मेरी तोपनो, नैना कुमारी, अमरेंद्र कुमार समेत सेविका-सहायिका उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है