सिमडेगा. संत मेरिज इंटर कॉलेज में स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 11वीं कक्षा में दाखिल विद्यार्थियों का स्वागत और बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिसने पूरे वातावरण को उल्लास मय बना दिया. विद्यालय प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षा 2025 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट (साइंस, आर्ट्स एवं कॉमर्स) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और चेक देकर सम्मानित किया गया. पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा ने अपने जीवन संघर्ष और अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन बहुत नाजुक मोड़ पर होता है. यह समय ही जीवन को संवार और बिगाड़ सकता है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों से ईमानदारी और मेहनत के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक व स्थानीय लोग उपस्थित थे. अंत में विद्यालय प्राचार्य ने सभी अतिथियों और विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है