सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में 26वां वीर शहीद थॉमस सोरेगं अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मो अर्शी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञापन एवं थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक उपस्थित थे. समिति के अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, उपाध्यक्ष समूला और महामंत्री शमशुल अंसारी द्वारा अतिथियों को बुके भेंट किया गया. आयोजक राजेश सिंह, समिति के सचिव मोनू बड़ाइक, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग की अगुवाई में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. उदघाटन मैच शिव शंकर क्लब ओड़िसा व नाइन बुलेट क्लब रांची के बीच खेला गया. पहले हॉफ में ओड़िसा की टीम ने एक गोल से बढ़त बनायी. वहीं दूसरे हाफ में नाइन बुलेट क्लब रांची की टीम ने दो गोल दाग कर 2-1 से जीत हासिल की. सोमवार को राजगांगपुर कंसबहाल फुटबॉल क्लब ओडिसा और सिमडेगा पुलिस टीम के बीच दोपहर 3.30 बजे से खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है