23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप वाहन पलटने से एक की मौत, कई घायल

पिकअप वाहन पलटने से एक की मौत, कई घायल

कुरडेग. कुरडेग थाना के हेठमा के निकट पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये. पिकअप वाहन से मत्स्य विभाग सिमडेगा से मछली का जीरा लेकर कुरडेग के किसान अपने-अपने तालाबों में डालने के लिए ले जा रहे थे. इस क्रम में हेठमा के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन रोड पर पलट गया. घटना में पक्काबांध निवासी 50 वर्षीय सिलानंद लकड़ा की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सर्किल इंस्पेक्टर दिनेश कुमार प्रजापति, सीओ किरण डांग ने सभी घायलों को सुरक्षित वाहनों से कुरडेग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये, जहां इलाज किया गया. गंभीर रूप से घायल गजमारा निवासी अनिल लकड़ा व रोमानुस टोप्पो को सिमडेगा रेफर किया गया. वहीं कुशल चंद्र कुजूर और जॉनसन टोप्पो को हल्की चोट लगी थी, जिसका प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया. चालक अरुण केरकेट्टा ने बताया कि मोड़ में अचानक एक्सलेटर और ब्रेक में चप्पल फंस गया और गाड़ी पलट गयी.

खेलकूद प्रतियोगिता छह अगस्त से

जलडेगा. प्रखंड संसाधन केंद्र जलडेगा में सभी खेल शिक्षक व विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बैठक में खेलो झारखंड अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता छह व सात अगस्त को पीएम श्री एसएस प्लस टू उवि जलडेगा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि खेल में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की सूची विहित प्रपत्र में भर कर दो अगस्त तक बीआरसी में जमा कर दें. मौके पर भारत महतो, फुलेंद्र साहू, रहमली अंसारी, विद्याधर सिंह, अमित कुमार दास, अरविंद अगस्टिन सुरीन, विकास कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel