बानो. महाबुआंग थाना के ओल्हान गिरजाटोली गांव में व्यवहार न्यायालय गुमला द्वारा निर्गत इश्तेहार को एक फरार आरोपी के घर चिपकाया गया. यह कार्रवाई मंगलवार को कामडारा थाना व महाबुआंग थाना की टीम ने संयुक्त रूप से किया. कामडारा थाना के एसआइ महेश कुमार साव ने बताया कि कामडारा थाना में दर्ज मामले में आरोपी राजू सुरीन (पिता- दामोदर सुरीन उर्फ दाऊद सुरीन) काफी समय से फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर न्यायालय द्वारा इश्तेहार जारी किया गया है. इसके आलोक में पुलिस ने ग्रामीणों की उपस्थिति में आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया. यह कदम आरोपी को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने और कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है. पुलिस ने बताया कि अगर आरोपी निर्धारित समय सीमा में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं होता है, तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर कामडारा थाना के एसआइ महेश कुमार साव, महाबुआंग थाना के एएसआइ विजेंद्र कुमार व सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे.
फरार वारंटी गिरफ्तार, जेल
कोलेबिरा. कोलेबिरा पुलिस ने फरार वारंटी गुमला जिले के शास्त्री नगर निवासी रितेश कुमार केसरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी रितेश केसरी ब्राउन शुगर सप्लायर था. पूर्व में ही कोलेबिरा पुलिस के द्वारा इस कांड में दो आरोपी को जेल भेजा जा चुका है. वर्तमान में उक्त दोनों आरोपी बेल पर बाहर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है