कोलेबिरा. वन विभाग के चेकनाका के समीप लगा बिजली ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से प्रखंड मुख्यालय के आधे हिस्से में पिछले छह दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से कोलेबिरा थाना, साहू मोहल्ला, साडिक मोहल्ला, बेसिक स्कूल रोड, बेसिक स्कूल कॉलोनी, भंवर पहाड़ रोड, कोलेबिरा मुख्य चौक इलाकों में बिजली नहीं है. बिजली नहीं रहने के कारण जहां एक ओर छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं व्यवसाय करने वाले दुकानदार भी परेशान हैं. विभागीय कर्मियों का कहना है कि कोलेबिरा के लिए जो ट्रांसफाॅर्मर दुरुस्त करने के लिए भेजा गया था उसमें कुछ और तकनीकी खराबी आ गयी है. जिसके कारण ट्रांसफार्मर कोलेबिरा नहीं लाया जा सकता है. जैसे ही ट्रांसफार्मर की तकनीकी खराबी दूर होगी बिजली बहाल कर दी जायेगी.
आवेदन सौंप बिजली समस्या से कराया अवगत
सिमडेगा. सांसद प्रतिनिधि अजीमुल्ला अंसारी ने बुधवार को विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर आवेदन सौंपा. उन्होंने भट्टीटोली स्थित मदीना मस्जिद रोड में खतरे को आमंत्रित करता हुआ 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की समस्या से अवगत कराया. बताया की पेड़ पर सटे बिजली का हाई वोल्टेज तार से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. कार्यपालक अभियंता ने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है