24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह तीन जुलाई को

नगर भवन में 10 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी होंगे सम्मानित

सिमडेगा. शहर के नगर भवन में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन तीन जुलाई को अपराह्न 10 बजे से किया गया है. कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर समेत अन्य परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, झामुमो के केंद्रीय सदस्य फिरोज अली, नागपुरी फिल्म निर्माता निदेशक राम नायक, संत दोमनिक इंटर कॉलेज लचरागढ़ के फादर क्लेमेंट लकड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

इन विद्यार्थियों को किया जायेगा सम्मानित

मैट्रिक: प्रियांशु कुमार साहू (एसएस उवि बानो), भारती कुमारी (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा), सुमंत सिंह (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा), आशीष कुमार (एसएस उवि कोलेबिरा), मनीष कंडुलना (आरएयू उवि ओड़गा), अनुज कुमार साहू (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा), जयंती मांझी (यूसी गर्ल्स सामटोली), अनुपा एक्का (संत जोसेफ गर्ल्स स्कूल बरवाडीह), राहुल लोहारा (संत अन्ना उवि सामटोली), आलोक टोपनो (जयंती उवि गांगुटोली), सुजिता मिंज (संत जोसेफ गर्ल्स स्कूल बरवाडीह), अनुभा जोजो (यूसी सामटोली), करण सिंह (संत बियान्नी लचरागढ़), सेंट मेरी इंटर कॉलेज सामटोली के शौर्य कुमार, दीपक बागे, एसएस उवि कोलेबिरा के निशु किड़ो, अर्पिता कुमारी, यूसी सामटोली के तसनिया शाहिद, अंशु बाड़ा, निरूपा कुल्लू, आरफा परवीन, अनाम नाज, उनजियाला सोरेंग, ब्यूटी बाड़ा, अपर्णा चक्रवर्ती, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा की प्रज्ञा कुमारी, ममता बरवा, पुष्कर कुमार, चेतन बेहरा, आर्यन बड़ाइक, तनु कुमारी, संत जोसेफ गर्ल्स उवि बरवाडीह कोलेबिरा की श्रुति कुमारी, प्रीति कुमारी, हाई स्कूल जोगबहार की रीतू कुमारी, आरोषी गोडियाल, अक्षय श्रीवास्तव, तुलिका कुमारी, बबलू सोनार, खुशी डांग, हाई स्कूल केरसई के कृति कुमारी, प्रियांशी कुमारी, जयंती हाई स्कूल गांगुटोली के अभिनंद महतो, निशांत कुमार नाग, प्रजेश सिंह, शुभम कुमार साहू, युधिष्ठिर बिलहोर, यूसी जामपानी के जसमीन आलिया, एंजेल केरकेट्टा, रूकय्या परवीन, सायना डुंगडुंग, संत वियानी हाई स्कूल लचरागढ़ के आशीष गुड़िया, संत अन्ना हाई स्कूल सामटोली के अनोखा बाबा, अपग्रेटेड हाई स्कूल ओड़गा के नम्रता जोजो, ब्रिलिएंट हाई स्कूल सिमडेगा के अमीना परवीन, सखी बड़ाइक, अफजा तरन्नुम, शहीद एचआर हाई स्कूल कुटुंगिया के आस्था मरियम जोजो, आर स्वामी श्रद्धानंद हाई स्कूल टैंसेरा के कपिल मेहर, अपग्रेटेड हाई स्कूल पाकरटांड़ के दर्शनी कुमारी, एसएस हाई स्कूल बानो के तिलेश्वरी कुमारी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिमडेगा के मुस्कान डांग, संत फ्रांसिस हाई स्कूल भुकुमुंडा के चांदनी बड़ाइक, साइमन तिग्गा हाई स्कूल घोचोटोली के अनीस नाग, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोलेबिरा के असनी डुंगडुंग, आरसीएम हाई स्कूल बांकी के निशा कुमारी, हाई स्कूल तामड़ा के विवेक लोहरा. सीबीएसई 10वीं: डीएवी स्कूल सिमडेगा के रीति रानी, सुगन अग्रवाल, डीएवी स्कूल के रिकेश महतो, आर्यन कुमार सोनी, कनिका शर्मा, वैभव सूर्यांश, सेंट जोंस स्कूल के प्रियांशु कुमार, केंद्रीय विद्यालय के मनी श्रेष्ठ प्रसाद, जवाहर नवोदय विद्यालय के साक्षी कुल्लू, अनिक भादरा. इंटर कला: एसएस प्लस टू उवि कोलेबिरा की दिव्या कुमारी, सुप्रिया कुमारी, परी कुमारी, संत पीयूष इंटर कॉलेज रेंगारीह महरूख परवीन, संत दोमनिक इंटर कॉलेज लचरागढ़ के अर्पिता समद, रोहित सोरेंग, रावेल डांग, अनुपम समद, जोवाकिम हेमरोम, ब्रिजीत लुगून, उर्सुलाइन बालिका इंटर कॉलेज सामटोली के दीपिका सोरेंग, दिप्ती कुल्लू, मुस्कान मिंज, निशा कुमुदनी केरकेट्टा, एसएस प्लस टू उवि बांसजोर के सरिता डांग, भागवती सिंह, एसएस प्लस टू उवि सिमडेगा के रूपेंद्र साहू, आकाश बेसरा, अनुपा कुमारी. इंटर विज्ञान : सेंट मेरी इंटर कॉलेज सामटोली, सुहाना शफीक, जीनत कैफ अफीफा सुरैया,स्नेहा फिरदौस, अंजनी ठाकुर , मो आसिफ, यूसी सामटोली के स्नेहा परवीन, रूद्रानी कुमारी सिंह, शैलपुत्री श्रीवास्तव, असलीन सोरेंग,एसएस स्कूल सिमडेगा के अशोक कुमार महतो. इंटर वाणिज्य : यूसी सामटोली के प्रिंसी कुजूर, अलिशा एहतेशाम, निशा बाड़ा, तनिशा केरकेट्टा, तमन्ना परवीन, करिश्मा कुमारी, नौशीन परवीन, योगिता बरवा, सेंट मेरिज इंटर कॉलेज के मो शाद अख्तर, प्रियांशु जायसवाल, अनुज लकड़ा, विशाल कुमार प्रसाद, एसएस स्कूल बानो के रीति कुमारी सिंघल, संत पियुष कॉलेज रेंगारीह के सूरतमणि कुमारी, रोहित मिंज, एसएस प्लस टू हाई स्कूल सिमडेगा की सरिता कुमारी, राजकीयकृत प्लस टू उवि केरसई की पलक कुमारी. सीबीएसई 12वीं विज्ञान: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा के सुजल कुमार, खुशवंत मेहर, आर्यन कुमार व सौम्या भेंगरा, डीएवी स्कूल की रशिका अखतर, साक्षी पंडा, शना किड़ो, यश कुमार, अनिका खाखा ,सुप्रिया भारती, केंद्रीय विद्यालय की पलक गुप्ता. सीबीएसई 12वीं कॉमर्स: डीएवी स्कूल के सैलजा रोहिल्ला, ओम कुमार साहू, सूरज अग्रवाल, रजनी होरो, हर्ष राज. सीबीएसइ 12वीं कला: डीएवी स्कूल के स्नेहा घोष, सुचिता सिंह, सैभ्यो तिग्गा, जवाहर नवोदय विद्यालय के राधिका कुमारी, वैदवंती कुमारी, रोहित लुगून, महिमा टेटे. जेइइ मेंस: सौम्या गर्ग .

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel