फोटो फाइल: 3 एसआइएम:16-पुरोहित का स्वागत करते सिमडेगा. जामपानी पल्ली में कैथोलिक कलीसिया के धर्म पुरोहितों के संरक्षक संत जॉन मेरी वियानी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. आरंभ में पल्ली पुरोहित सह डीन फादर गैब्रियल डुंगडुंग और सहायक पल्ली पुरोहित फादर संदीप कुमार खेस ने मिस्सा पूजा की. फादर गैब्रियल डुंगडुंग ने कहा कि संत जॉन मेरी वियानी ईश्वर के प्रति सच्ची पवित्रता और भक्ति का उदाहरण प्रस्तुत किया. संत जॉन मेरी वियानी का जीवन हमें याद दिलाता है कि दृढ़ संकल्प, आस्था और ईश्वर में विश्वास के साथ कोई भी बाधा पार कर सकता है और अपने आह्वान को प्रेम और विनम्रता के साथ पूरा कर सकता है. मिस्सा पूजा में स्थानीय कोयर ग्रुप के युवक युवतियों ने अपने मधुर गीतों से माहौल को भक्तिमय बनाया. मिस्सा पूजा के बाद पल्ली के पुरोहितों को पारिस परिसर से चर्च परिसर तक ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया. पल्ली के चारो संघ कैथलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ, क्रूसविर संघ द्वारा पल्ली पुरोहित का स्वागत व अभिनंदन किया गया. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष अनिल कांडुलना , केंद्रीय सदस्य नोवास केरकेट्टा, झामुमो जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो,हेड प्रचारक विलियम केरकेट्टा, सभी मंडली के प्रचारक गण ,पंचगण, सरपंच ,कैथोलिक सभा, महिला संघ, कैथलिक युवा संघ, कैथोलिक क्रूसवीर संघ ,उर्सूलाइन कोनवेंट के सुपीरियर एवं सभी धर्म बहनें उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है