सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रशासक पदाधिकारी ने नगर अंतर्गत संचालित कार्य योजना की प्रगति की जानकारी दी. उपायुक्त 15वें वित्त की राशि से संचालित सड़क निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए कॉलेज मोड़ व बाजारटांड़ सड़क निर्माण कार्य को समय से पूरा करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा की. वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 व 2023-24 की लंबित आवास निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की. वहीं लंबित पड़े आवासों को शीघ्र पूरा कराने की बात कही. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 की समीक्षा की. इस दौरान प्रशासक पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिए लगभग 280 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से कुल 150 लाभुकों का भूमि सत्यापन कर लिया गया है. उपायुक्त ने आवास कोऑर्डिनेटर से कच्चे घरों में रहने वाले ग्रामीणों का सर्वे करते हुए प्रत्येक योग्य लाभुक जो अभी भी शहरी क्षेत्र में कच्चे घरों पर रहते हैं, उन सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 से आच्छादित करने का निर्देश दिया. शहरी क्षेत्र अंतर्गत पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की गयी. जुडोको एजेंसी द्वारा बनाये जा रहे पानी टंकी निर्माण कार्य की जानकारी ली. इस पर बताया गया कि जून माह 2025 में कार्य समापन करने का तिथि निर्धारित है. परंतु निर्माण कार्य जून माह तक पूर्ण नहीं हो पायेगा. शहरी जलापूर्ति अंतर्गत पेयजल की आपूर्ति कांसजोर (कोबांग) जलाशय से की जानी है, जिसका भी जुडोको एजेंसी द्वारा पाइपलाइन बिछाने का अब तक कार्य शुरू नहीं किया गया है. उपायुक्त ने विभाग को पत्राचार करने के लिए प्रशासक पदाधिकारी को निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने गर्मियों के दिन में शहर क्षेत्र में पानी की समस्या से निबटने के लिए की गयी तैयारी की जानकारी ली. प्रशासक पदाधिकारी नगर परिषद ने बताया कि खराब पड़ी जलमीनारों व चापानलों को पूर्ण रूप से ठीक कर दिया गया है. इसके अलावा आपातकालीन स्थिति के लिए आठ टैंकर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. कहीं भी शिकायत मिलने पर टैंकर से पेयजल की पूर्ति की जायेगी. बैठक में नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी समीर बोदरा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मुकेश कुमार सिटी मैनेजर आकाश डेविड मिंज उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है