सिमडेगा. पाकरटांड़ बाजारटांड़ में कांग्रेस पार्टी ने कार्यक्रम आयोजित कर नवनियुक्त पदधारियों को प्रमाण पत्र सौंपा. प्रमाण पत्र वितरण सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की व प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने किया. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि पार्टी की ताकत बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में होती है. हमें हर पंचायत में कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गयी है, वह जनसेवा का एक अवसर है. पाकरटांड़ की धरती पर जो जन-जागृति देख रहा हूं, वह आनेवाले समय में बदलाव की नींव रखेगी. मौके पर कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष रजत लकड़ा, ओबीसी जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद, जिला विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, संसदीय प्रतिनिधि भूषण राम, पंसस प्रतिमा कुजूर, विजय बेक, उर्मिला केरकेट्टा, शोभेन तिग्गा, प्रदीप केशरी, लखन गुप्ता आदि मौजूद थे.
समर्पित कार्यकर्ता संगठन की असली पूंजी: जिलाध्यक्ष
जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने कहा कि युवा नेतृत्व और समर्पित कार्यकर्ता ही संगठन की असली पूंजी हैं. प्रमाण पत्र केवल कागज का टुकड़ा नहीं, यह जनसेवा और जवाबदेही का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता मजबूत सिपाही है. कार्यकर्ता संगठन को मजबूती करने के लिए काम करें.समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करें : जिप सदस्य
जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि कार्यकर्ताओं में जो ऊर्जा और जोश दिखा है, वह उम्मीदों से अधिक है. हमें एकजुट होकर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करना होगा. उन्होंने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा के कार्यों से खुश होकर बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं, जो आनेवाले समय के लिए शुभ संकेत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है