सिमडेगा. सिमडेगा जिला पीडीएस दुकानदार संघ ने बुधवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. संघ के अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने कहा कि दुकानदारों को पिछले नौ माह से कमीशन की राशि नहीं मिली है, जिससे दुकानदार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि इस संबंध में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने कहा कि ई-पॉश मशीन में टू जी नेटवर्क संचालित है, जिससे दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे राशन वितरण में काफी परेशानी हो रही हैं. विधायकों ने भरोसा दिलाया कि संबंधित समस्याओं को लेकर विधानसभा सत्र में सवाल उठाने का प्रयास किया जायेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमोद प्रसाद के अलावा मो मुर्तजा हुसैन, मो मेराज आदि शामिल थे.
हाथी पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस नेता
सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की दुमकी पंचायत के कोरोंजो में आलर बिलुंग के घर को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे अनाज खा गये और रखे सामान बर्बाद कर दिये. इसकी सूचना कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को दी गयी. इसके बाद उनके निर्देश पर कांग्रेस नेता सह प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज व विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू ने प्रभावित लोगों से मिल कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए व हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया. इस दौरान सहयोग के रूप में चावल उपलब्ध कराया. साथ ही उन्होंने आवेदन लिख कर देने की बात कही, ताकि मुआवजा जल्द से जल्द दिलवाया जा सके. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुशील बोदरा, विजय बिलुंग, सुनील, शहबाज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है