24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगें पूरी नहीं हुई, तो और तेज होगा आंदोलन: जिलाध्यक्ष

विभिन्न मांगों को लेकर पीडीएस दुकानदारों ने दिया धरना

सिमडेगा. नगर परिषद कार्यालय के निकट फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले के पीडीएस दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने की. धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में पीडीएस दुकानदार व एसएचजी ग्रुप की महिलाओं ने भाग लिया. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा डीलरों को नौ माह से कमीशन राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जो चिंता की बात है. कमीशन नहीं मिलने से डीलरों की स्थिति दयनीय हो गयी है. डीलर भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. सरकार को दुकानदारों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वितरित खाद्यान्न का बकाया भी अभी तक लंबित है. सरकार को एकमुश्त बकाया राशि का भुगतान कराना चाहिए, ताकि दुकानदारों को राहत मिल सके. कहा कि शीघ्र मांगें पूरी नहीं की गयी, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. एसोसिएशन के सचिव मुकेश पांडा ने कहा कि टू जी नेटवर्क से मशीन का संचालन किया जा रहा है, जिससे दुकानदारों के साथ कार्डधारकों को परेशानी हो रही है. सभी जगह फोर जी नेटवर्क उपलब्ध कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्रीन कार्ड के राशन वितरण का 18 माह से कमीशन की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसके अलावा नमक व दाल का भी कमीशन बकाया है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन में रिपेयरिंग के नाम पर शोषण किया रहा है. इसको बंद किया जाना चाहिए. साथ ही पेपर लेस सिस्टम को लागू किया जाना चाहिए. आज जब सारा कम ऑनलाइन हो रहा है, तो ऐसे में स्टॉक पंजी आदि रखने की बाध्यता को खत्म की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के संकल्प के बावजूद नॉमिनी को लाइसेंस हस्तांतरित नहीं किया जा रहा है, जिसे लागू किया जाना चाहिए. कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष मुर्तजा हुसैन, संरक्षक मुक्तिनाथ पाठक, श्यामलाल प्रसाद, गंगा जायसवाल, महावीर गुप्ता, फुलेश्वर प्रधान, राजू साहू, ईश्वर प्रसाद, बिरसमनी देवी, नथानियेल मुंडू, श्याम लाल बड़ाइक, मनोज प्रसाद, रामदयाल प्रसाद, रजनीकांत प्रसाद, भोला साहू, महावीर प्रसाद, रवि साहू, जितेंद्र प्रसाद, मेराज आलम, सुखन तिर्की, वीणा देवी, फुलेश्वर प्रधान, लेतारेस उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel