सिमडेगा. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया व रजा अंजुमन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार की रात कैंडल मार्च निकाला गया. केलाघाघ मोड़ से कैंडल मार्च शुरू होकर कॉलेज मोड़ पहुंच श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गयी. मौके पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण किया गया. सेंट्रल अंजुमन के सदर मो ग्यास ने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या अत्यंत दुखद है. हम कड़े से कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं. निर्दोष नागरिकों पर किया गया यह कायराना हमला न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह हमारी सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती भी है. मौलाना मिन्हाज रहमानी ने कहा कि हमारे देश के अंदरूनी हिस्सों तक घुसपैठ करना, मासूमों की जान लेना ये सब सिर्फ इसलिए मुमकिन हो पाता है. क्योंकि सीमा पार बैठे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान सरकार की खुली शह मिलती है. आतंक के खिलाफ हम सब आज एकजुट हैं. किंतु अब समय सहने की नहीं, बल्कि सख्त जवाब देने की है. अब जरूरत है कि आतंक के हर ठिकाने को जड़ से खत्म किया जाये. मौके पर खुबैब शाहीद, तनवीर खान, तहमीर, शमी आलम, जाहिद, आफताब, डॉ इम्तियाज, जुनैद, खलील, इफ्तेखार, नौशाद,अंजार, साजिद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है