सिमडेगा. सिमडेगा में रामनवमी पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में है. शहर को महावरी झंडों से पाट दिया गया है. जगह-जगह महावीरी पताकों के स्टॉल लगाये गये हैं. झंडों की बिक्री जमकर हो रही है. सभी अखाड़ों द्वारा जम कर तैयारी की जा रही है. शहर में रामनवमी का माहौल बन गया है. विशेष रूप से रामनवमी प्रबंधन समिति द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. प्रबंधन समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिसकी शुरुआत तीन अप्रैल को रात आठ बजे से होगी. कार्यक्रम के तहत तीन अप्रैल को वादन, अखाड़ा व गोहार गेम प्रतियोगिता, चार अप्रैल को शो गेम, पांच अप्रैल को झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लगभग सभी अखाड़ों के प्रतिभागियों ने नामांकन कराया है. छह अप्रैल को रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस की शुरुआत महावीर चौक से की जायेगी. यहां पर सभी अखाड़ों के लोग जमा होंगे तथा यहां से सामूहिक रूप से जुलूस की शुरुआत होगी. जुलूस में शामिल लोग सर्वप्रथम मुख्य पथ होते हुए भट्ठीटोली तक जायेंगे. यहां से लौट कर मुख्य पथ, कचहरी रोड होते सामटोली तक जायेंगे. इसके बाद जुलूस पुन: यहां से वापस होते हुए प्रिंस चौक तक जायेगा. वहां से लौट कर फिर महावीर चौक पर लोग जमा होंगे. जुलूस के दौरान अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया जायेगा. समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, संरक्षक डीडी सिंह, श्याम लाल शर्मा, ओमप्रकाश साहू, अमरनाथ बामलिया, कौशल राज सिंह देव, उपाध्यक्ष हरि सिंह, अनूप केसरी, दीपक पुरी, सचिव संजय शर्मा, उपसचिव दीपक अग्रवाल रिंकू, नवीन सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश वर्णवाल, उप कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी नरेश शर्मा, विकास साहू, अमित अग्रवाल, विकास वर्मा समेत विभिन्न अखाड़ों से जुड़े अन्य सदस्य सहयोग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है