सिमडेगा. नगर परिषद क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कई सार्वजनिक शौचालय बनाये गये हैं. लेकिन निर्माण के बाद इन शौचालयों की कभी सुधि नहीं ली गयी. इस वजह से निर्माण के सालों बाद भी कई शौचालय बंद पड़े हैं. इनमें से एक शौचालय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड सात अंतर्गत सदर अस्पताल परिसर में बनाया गया. इसका निर्माण लगभग दो साल पहले हुआ है, जो निर्माण के बाद से ही शौचालय में ताला लटका हुआ है. शौचालय को नगर परिषद की ओर से बनवाने के बाद इसे चालू करने को लेकर कभी प्रयास नहीं किया गया. शौचालय को नगर परिषद द्वारा करीब 24 लाख की लागत से निर्माण कराया था. इसका उद्देश्य था कि शौचालय का निर्माण होने से अस्पताल आनेवाले मरीजों व उनके परिजनों के साथ आसपास के लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी. लेकिन इसका उपयोग आजतक हुआ ही नहीं. इससे सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आसपास के लोगों का कहना है कि शौचालय का निर्माण गलत स्थान पर किया गया है.
पूर्व सैनिकों की मासिक बैठक कल
सिमडेगा. तीन जुलाई को 11.30 बजे वेटरंस ऑर्गेनाइजेशन कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस समारोह के बारे विस्तृत विचार-विमर्श कर रूपरेखा तैयार की जायेगी. यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष विष्णु महतो ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है