सिमडेगा. जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्था सिमडेगा में नवभारत उल्लास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम व विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार निराला उपस्थित थे. अतिथियों को पौधे देकर स्वागत किया गया. राज्य नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार निराला और राज्य संसाधन समूह के प्रेम कुमार शर्मा और अभिषेक रंजन द्वारा जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी, डीआरजी समेत अन्य हित धारकों को उल्लास कार्यक्रम के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में जिला शिक्षा अधीक्षक ने उपस्थित सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी को कहा कि आप सब आज बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें. इसके बाद आप अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक निरक्षरों का ऑनलाइन एंट्री कर इन्हें जनचेतना केंद्र में पढ़ाने का कार्य करें. राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि उल्लास कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक के निरक्षरों को विद्यालय स्तर पर सर्वे कर इनकी ऑनलाइन इंट्री करनी है. उन्होंने बताया कि 10 लर्नर पर एक स्वयंसेवी शिक्षक के साथ लर्नर को टैग कर देना है और उन्हें जिले के सभी विद्यालय जो जनचेतना केंद्र के रूप में नामित हैं उस केंद्र में लाकर उन्हें साक्षर बनाना है. प्रशिक्षण के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक, राज्य नोडल पदाधिकारी, राज्य संसाधन समूह के सदस्य शहर के विभिन्न जनचेतना केंद्रों का निरीक्षण किया गया और उचित दिशा-निर्देश दिये. संचालन अभिषेक रंजन व धन्यवाद ज्ञापन प्रेम कुमार शर्मा ने किया. मौके पर बीइइओ अरुण कुमार पांडेय, तपन सतपति, बीपीओ देशबंधु शास्त्री, अनिल खलखो, जया रश्मि, प्रमिला बड़ाइक, नीलिमा कुजूर, मनमोहन गोस्वामी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी