सिमडेगा. संत अन्ना महागिरजाघर में श्रद्धांजलि सभा कर पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर फादर फबियन डुंगडुंग, फादर जॉन, फादर प्रदीप, फादर पीटर, फादर सुनील, फादर फेडरिक, फादर संजय लकड़ा समेत दर्जनों पुरोहितों ने पोप की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया. श्रद्धांजलि सभा में विधायक भूषण बाड़ा, जिप सदस्य जोसिमा खाखा समेत सैकड़ों धर्मवालंबियों ने उपस्थित होकर दिवंगत पोप के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि दिवंगत पोप फ्रांसिस ने पूरी दुनिया में प्रेम, भाईचारे व मानवता का संदेश दिया. उनका जीवन सेवा व करुणा का एक अनुपम उदाहरण रहा. उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का जो संदेश दिया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. आज उनके विचारों को अपनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. विधायक ने कहा कि पोप ने न केवल कैथोलिक समुदाय बल्कि समिचित मानवता के लिए कार्य किया.
महावीर चौक पर की गयी प्याऊ की व्यवस्था
सिमडेगा. बढ़ती गर्मी व पानी के लिए लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए गैर सरकारी संस्था तूफान क्लब की ओर से शहर के महावीर चौक में प्याऊ की व्यवस्था की गयी. लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है. प्याऊ का उद्घाटन विधिवत पूजन और सभी के कल्याण की कामना के साथ किया गया. पंडित शशिभूषण पंडा ने पूजन कराया. तूफान क्लब के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने पूजन करने के बाद सभी के बीच प्रसाद व टॉफी का वितरण किया तथा लोगों को शीतल जल पिलाया. इस अवसर पर करण सिंह, चंदन प्रसून सहित, सुमित गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है