सिमडेगा. झारखंड राज्य पेंशनर समाज का एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त से मिल कर मांगों के समर्थन में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में भारत सरकार के वित्त मंत्री द्वारा पेंशनरों के बारे में दिये गये बयान का विरोध करते हुए मांग की गयी कि पूर्व की तरह एक जनवरी 2026 के पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को पेंशन का समान रूप लागू किया जाये. कहा गया कि मांग पत्र को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेज दिया जाये, ताकि पेंशनरों को उनका हक मिल सके. डीसी ने आश्वस्त किया कि उनके ज्ञापन को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेज दिया जायेगा. ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में इग्नेश तिर्की, साधु मालुआ, राम विलास शर्मा, ग्लोरिया सोरेंग, मेरखा आलो बाड़ा, अगस्टस एक्का, अर्जुन मिस्त्री, कालिधारन प्रसाद, श्यामसुंदर मिश्र, देवेंद्र प्रसाद तिवारी, एतवा मांझी, मतियस कुल्लू, राम कैलाश राम आदि शामिल थे.
पूर्व मंत्री विमला प्रधान बनी अध्यक्ष
सिमडेगा. गोंड महासभा कार्यकारिणी के नये पदधारियों का चयन किया गया. इसमें प्रदेश गोंड आदिवासी महासभा की अध्यक्ष पूर्व मंत्री विमला प्रधान को बनाया गया. वहीं उपाध्यक्ष बंधु मांझी, श्याम किशोर प्रधान, केश्व निशोर प्रधान, कमला कुमारी, माधुरी देवो, शशि प्रधान, महासचिव जगमोहन भोय, सिकंदर मांझी, सचिव तरण भोय, सोमलाल बेसरा, कोषाध्यक्ष रुकमणी देवी, कार्यालय सचिव कामेश्वर मांझी, मंजुला देवी , मंजुला देवी, मुख्य संरक्षक विश्वनाथ भोय, बालमुकुंद नागेश्वर व ब्रजनाथ बेसरा को बनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है