सिमडेगा. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एक मामला ठेठईटांगर थाना क्षेत्र का है. दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग बच्ची की मां ने ठेठईटांगर थाना में थाना क्षेत्र निवासी सूरज राम के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसपी एम अर्शी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मुख्यालय डीएसपी रणवीर सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया. छापामारी दल द्वारा आरोपी सूरज राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में पुअनि रमेश कुमार झा, किशोर कुजूर व शस्त्र बल के जवान शामिल थे. दूसरे मामले में एक नाबालिग से दुष्कर्म कर गर्भवती बनाने के मामले में महिला थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसपी एम अर्शी ने बताया कि पीडिता के पिता ने महिला थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी सिप्रियन टोप्पो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मामले में छानबीन कर आरोपी सिप्रियन टोप्पो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में पुअनि मनीषा टोप्पो, दुर्जय सिंह, सअनि सत्येंद्र कुमार अनिरुद्ध सिंह, बिर्जिनिया केरकेट्टा व शस्त्र बल के जवान शामिल थे.
बिजली के लिए तरस रहे हैं 35 परिवार
सिमडेगा. केरसई प्रखंड के बाघडेगा, दुलाटोली, बीजाटोली, चिनराडिपा के ग्रामीण बिजली की रोशनी से कोसों दूर है. बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर ग्रामीण उपायुक्त से मिले. आज तक टोले में पोल खंभा तक नहीं लगे हैं. आजादी के 78 वर्ष होने को है. किंतु 35 परिवार के लोग लालटेन युग में जीने को विवश है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस दिशा में जल्द समाधान कराने की मांग की. उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने में विनीता लकड़ा, प्रेमा बेक, संगीता बेक, अनथान बेक, अशोक बेक, अजीत बेक, अरविंद मांझी, मंजरी लकड़ा, मरकूस लकड़ा, सुसना लकड़ा, ज्योति तिर्की, अलका तिर्की उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है