सिमडेगा. लगातार बारिश के चलते सिमडेगा शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों की सड़कों की हालत खराब हो चुकी है. खासकर सामटोली रोड की स्थिति चिंताजनक है, जहां संत जेवियर्स कॉलेज, संत मेरीज हाई स्कूल, संत मेरीज इंग्लिश मीडियम स्कूल, संत अन्ना बालक हाई स्कूल, उर्सुलाइन गर्ल्स इंटर कॉलेज, होली स्पिरिट इंग्लिश मीडियम स्कूल, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी गर्ल्स और सेंट्रल एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल जैसे संस्थानों में पढ़ने वाले हजारों छात्रों को हर रोज कीचड़ व गड्ढों भरी सड़कों से गुजरना पड़ता है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिनमें पानी भर जाने से आवागमन बेहद कठिन हो गया है. कई बार छात्र-छात्राएं साइकिल से गिर कर चोटिल हो चुके हैं. जर्जर सड़क की समस्या को गंभीरता से लेते हुए संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा के छात्र परिषद की टीम ने प्रभावित स्कूलों और कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से हस्ताक्षर युक्त आवेदन एकत्र किया और संबंधित पदाधिकारियों को सौंपा, ताकि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करायी जा सके. इस प्रयास में संत जेवियर्स कॉलेज छात्र परिषद अध्यक्ष विवेक एक्का, उपाध्यक्ष किशन साहू, सचिव निशि केरकेट्टा और उज्वल सुरीन ने सराहनीय भूमिका निभायी. उनका उद्देश्य है कि स्कूली बच्चों के साथ आम ग्रामीणों को भी इस समस्या से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है