जलडेगा. आकांक्षी प्रखंड बांसजोर के ग्राम बोंगेरा में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुखिया, अंचल कर्मी, बीपीएम एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी विभागों ने जनजातीय समुदाय को विभिन्न सरकारी योजनाओं, महिला सशक्तिकरण, वित्तीय समावेशन, पोषण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दीं. इस अवसर पर बांसजोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन आदि की जांच की गयी.
डॉक्टरों को शॉल ओढ़ा कर किया सम्मानित
सिमडेगा. विश्व डॉक्टर्स डे पर कृषक बंधु संस्था के सचिव प्रभात कुमार ने सदर अस्पताल में धरती के भगवान कहे जाने वाले डाॅक्टर को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. संस्था के सचिव प्रभात कुमार ने कहा असल में डाॅक्टर ही धरती के भगवान है. एक डॉक्टर 24 घंटे मरीज का इलाज करने के लिए तत्पर रहते हैं. प्रभात कुमार ने कहा कि डाॅक्टर को हर समय सम्मान मिलना चाहिए. कोरोना के समय में भी डाॅक्टर अपने परिवार की परवाह किये बगैर और मरीजों का इलाज करते रहे. प्रभात कुमार ने सदर अस्पताल के डाॅक्टर सिलवंत एक्का, डाॅक्टर मनोज कुमार डुंगडुंग और सुषमा टोप्पो को शॉल ओढ़ा कर गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. मौके पर ब्लड बैंक कर्मचारी राजीव ठाकुर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है