सिमडेगा. विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर आतंकी हमले के विरोध में महावीर चौक सिमडेगा में पुतला दहन किया गया. मौके पर पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिला. आतंकवाद के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया. इसके बाद मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. सनातनी व धार्मिक संगठनों ने बैठक कर सभी के सहयोग से कल आतंकी हमले के विरोध में सिमडेगा बंद की घोषणा की गयी. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंहदेव ने कहा आतंकी हमला बहुत ही झकझोरने वाला है. आतंकियों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. सरकार उन आतंकियों को खोज कर मारे और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर कड़ा निर्णय ले.
कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च
सिमडेगा. जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष डेविड तिर्की के नेतृत्व में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. इसकी शुरुआत वीर बुधु भगत चौक से की गयी. मार्च में शामिल लोग झूलन सिंह चौक होते हुए महावीर चौक तक गये, जहां मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गयी. कैंडल मार्च यात्रा में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव पुष्पा कुल्लू, पीसीसी डेलिगेट प्रदीप केशरी, कौशल किशोर रोहिल्ला, दीनदयाल सिंह, जोनसन मिंज, शिशिर मिंज, एजाज अहमद, रावेल लकड़ा, तिलका रमण, वरदान लकड़ा, पतरस एक्का, रणधीर रंजन, सुनील मिंज, दिलीप तिर्की, अमित डुंगडुंग, मो तनवीर खान, फ्रांसिस बिलुंग, वारिस रजा, नवीन वीरेन तिर्की, सत्ये रोहिल्ला, अरमान खान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है