कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना परिसर स्थित अनजान शाह पीर बाबा की मजार के जीर्णोद्धार कार्य का उपायुक्त कंचन सिंह व एसपी एम अर्शी ने निरीक्षण किया. बता दें कि मजार का जीर्णोद्धार ग्रामीण विकास मंत्रालय झारखंड सरकार विशेष प्रमंडल द्वारा लगभग 24 लाख, 56 हजार की लागत से किया जा रहा है. इसका शिलान्यास कोलेबिरा विधायक ने किया था. जीर्णोद्धार कार्य में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही थी, जिसकी शिकायत अंजुमन इस्लामिया कोलेबिरा, अंजुमन इस्लामिया सिमडेगा द्वारा उपायुक्त व एसपी से की गयी थी. शिकायत के आलोक में दोनों पदाधिकारी द्वारा मजार जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया. उपायुक्त ने कार्य करा रहे संवेदक व अभियंता से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की. संवेदक व अभियंता से मजार जीर्णोद्धार कार्य में किये जा रहे सभी कार्यों की बारीकी से जांच पड़ताल की तथा संवेदक को ईमानदारी पूर्वक व प्राक्कलन के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया. अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को मजार की छत में लगी पुरानी लकड़ी व पुराने अल्वेस्टर को बदलवाने की बात रखी. अंजुमन इस्लामिया के सदर ने उपायुक्त से मजार के पीछे वाले भवन को मजार के लिए देने की अपील की. उन्होंने बताया कि उर्स के समय मजार में काफी भीड़ हो जाती है और मजार का परिसर काफी छोटा है. हजारों की संख्या में बाबा के चाहने वाले उर्स के मौके पर पहुंचते हैं. उपायुक्त ने इस पर विचार करने की बात कही. मौके बीडीओ वीरेंद्र किंडो, सीडीपीओ बैजू उरांव, अंचलाधिकारी अनूप कछाप, थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह, मजार के खादिम बारीक हसन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है