बानो. बानो प्रखंड क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर शोषण करने और गर्भवती करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ बानो थाना में शिकायत दर्ज करायी है. मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है और आरोपी की तलाश तेज कर दी है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कोनाप निवासी एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी लगातार टाल-मटोल करता रहा. इस दौरान युवती गर्भवती हो गयी. जब उसने युवक से संपर्क साधा तो उसने साफ तौर पर शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता थाना पहुंची, जहां उसकी लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
कर्मचारी महासंघ की बैठक आज
सिमडेगा. जिला कृषि कार्यालय के सभागार में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक तीन अगस्त को दिन के 11 बजे से होगी. बैठक में राज्य कर्मियों का केंद्रीय कर्मियों की भांति वेतनमान, केंद्रीय सुविधा भत्ता लागू करने समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार से मांग करने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक में सभी विभाग में कार्यरत सरकारी कर्मी, अनुबंधकर्मी, दैनिक वेतनभोगी कर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया आदि को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. यह जानकारी संघ के सचिव सुशील सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है