IED Blast In Saranda: मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), सुनील कुमार सिन्हा-पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के गढ़ सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के बालिबा में नक्सलियों द्वारा पहले से लगाया गया आईईडी ब्लास्ट कर गया. इस आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण घायल हो गया है. आईईडी ब्लास्ट में घायल ग्रामीण बालिबा गांव निवासी साहू बरजो है. यह घटना शनिवार सुबह 11 बजे की बतायी जा रही है. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने इसकी पुष्टि की है.
आईईडी की चपेट में आ गया ग्रामीण
पश्चिमी सिंहभूम में एक बार फिर नक्सलियों की करतूत का खामियाजा एक ग्रामीण को भुगतना पड़ा है. नक्सलियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी को जंगल में पहले से ही लगाया था, लेकिन सुरक्षा बलों की जगह ग्रामीण साहू बरजो इसकी चपेट में आ गया. इस हादसे में वह घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए मनोहरपुर अस्पताल लाया गया है.
ये भी पढ़ें: देवघर में महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, बाबा मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ की विशेष पूजा-अर्चना
नक्सलियों की साजिश का शिकार हो गया ग्रामीण
झारखंड में नक्सलियों की साजिश यूं तो नाकाम होती रही है. सुरक्षा बलों ने उनके कई नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है और लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में ग्रामीण आते रहे हैं. आज फिर उनकी साजिश का शिकार एक ग्रामीण हो गया. आईईडी ब्लास्ट ने कई सुरक्षा बलों को हमसे छीन लिया है. सुरक्षा बलों ने कई बार नक्सलियों की साजिश नाकाम कर आईईडी बम बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड की हजारीबाग ओपन जेल में कैदी ने की खुदकुशी, 8 नक्सल केस हैं दर्ज
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से की बड़ी मांग, कहा- शराब घोटाले में CBI जांच की करे अनुशंसा
ये भी पढ़ें: ट्रेन हादसे में आदिवासी युवक की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, शव वापस लाने के दिये निर्देश