Jharkhand Naxal: चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम)-भाकपा माओवादियों की बड़ी साजिश आज फिर झारखंड में नाकाम हो गयी. सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में लगाकर रखे गए 18 आईईडी बम को बरामद कर लिया है. सभी का वजन करीब तीन-तीन किलोग्राम है. बम निरोधक दस्ते की मदद से जंगल में ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी को नष्ट कर दिया गया.
पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले के बॉर्डर पर मिली सफलता
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम एवं खूंटी जिले के सीमावर्ती इलाके (अड़की थाना के कोचांग के पास) में नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए लगभग 18 IED बम सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिए हैं. प्रत्येक का वजन लगभग तीन-तीन किलोग्राम है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से सभी को नष्ट कर दिया गया.
नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा सर्च अभियान
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा एवं अन्य नक्सली अपने दस्ता के सदस्यों के साथ सारंडा/ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ एवं झारखंड जगुआर की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
गुप्त सूचना पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक को आठ जुलाई को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों द्वारा पश्चिमी सिंहभूम एवं खूंटी जिले के सीमावर्ती जंगली क्षेत्रों में गोला-बारूद छिपाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रखा गया है. इस सूचना के आलोक में आज बुधवार को सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली है. इस ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की टीम शामिल थी.
ये भी पढ़ें: देवघर चारा घोटाला: लालू प्रसाद यादव समेत 3 की बढ़ेंगी मुश्किलें, झारखंड हाईकोर्ट ने स्वीकार की CBI की ये याचिका