Jharkhand Naxal: चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम)-झारखंड पुलिस को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम बाबुडेरा के समीप जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को दो आईईडी बम मिले हैं. सुरक्षा की दृष्टि से दोनों आईईडी बमों को जंगल में ही नष्ट कर दिया गया. पुलिस ने पिछले दिनों नक्सली बंकर ध्वस्त कर दिया था और कई आईईडी बम बरामद किए थे.
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को लगातार मिल रही सफलता
झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन जारी है. इस दिशा में झारखंड की पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है. सर्च ऑपेरशन के दौरान ही जंगल से पांच-पांच किलो का दो आईईडी बम बरामद किया गया. हालांकि सुरक्षा को लेकर उसे वहीं जंगल में नष्ट कर दिया गया. झारखंड पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए पहले से जंगल में नक्सलियों ने आईईडी बम को लगा दिया था. सुरक्षा बलों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें: अग्निवीर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, ये है लास्ट डेट, सिर्फ ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन
इलाके में भ्रमणशील हैं भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ते के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इस सूचना के आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 203 BN, 209 BN, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 26 BN, 60 BN, 134 BN, 174 BN, 193 BN, 197 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तीन शिक्षकों पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड