Naxal Bandh 2025: चाईबासा, सुनील कुमार सिन्हा-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सली बंद का असर दिखा. मंगलवार को चाईबासा से रांची समेत विभिन्न क्षेत्रों के लिए चलने वाली लगभग 50 यात्री बसों का परिचालन ठप रहा. इससे यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बस स्टैंड में दिनभर बसें खड़ी रहीं. इस कारण बस संचालक परेशान दिखे.
दिनभर परेशान रहे यात्री
चाईबासा बस पड़ाव से विभिन्न रूटों के लिए रोजाना 120-130 यात्री बसों का परिचालन किया जाता है, लेकिन नक्सली बंद के कारण 40 फीसदी यात्री बसों का परिचालन सुबह से ही ठप रहने के कारण सैकड़ों यात्री अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना नहीं हो सके.
नक्सली बंद के कारण ठप रहा बसों का परिचालन
चाईबासा के बस ऑनर एसोसिएशन के मैनेजर जितेंद्र भगत ने बताया कि चाईबासा से रांची, सोनुवा, गोलईलकेरा, चांडिल और किरीबुरू सहित विभिन्न मार्गों पर बसों का परिचालन ठप रहा.
ये भी पढ़ें: ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में रद्द करें बोकारो MLA श्वेता सिंह की सदस्यता, झारखंड के राज्यपाल से बोले BJP नेता
ये भी पढ़ें: झारखंड के हजारीबाग डिटेंशन सेंटर से फरार तीनों बांग्लादेशी पकड़े गए, 2 बंगाल से और 1 धनबाद से अरेस्ट
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: राहुल गांधी की गिरफ्तारी पर रोक, 6 अगस्त को विशेष अदालत में हाजिर होने का आदेश
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर नहीं बनाएं जनता को बेवकूफ, झारखंड के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना