24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saranda Encounter: झारखंड के सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, कोबरा जवान घायल, विस्फोटक बरामद

Saranda Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के जंगल में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. इसमें कोबरा 209 बटालियन का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान का नाम सुनील कुमार है. प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजने की तैयारी की जा रही है. सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने विस्फोटक समेत कई सामान बरामद किए हैं.

Saranda Encounter: चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम), सुनील कुमार सिन्हा-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के जलायकेला थाना क्षेत्र के तिरिलपोशी गांव के जंगल और पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं. मुठभेड़ के क्रम में कोबरा 209 बटालियन का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान का नाम सुनील कुमार है. प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजने की तैयारी की जा रही है. सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने विस्फोटक समेत कई सामान बरामद किए हैं.

स्थिर है घायल जवान की हालत

जिला पुलिस और सुरक्षा बल सारंडा में पिछले दिनों नक्सलियों द्वारा लूटे गए चार टन विस्फोटकों की तलाश में अभियान चला रहे थे. इसी बीच आज शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ के क्रम में ही गोलीबारी में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान सुनील कुमार की हालत स्थिर है. सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने विस्फोटक, वर्दी और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: रांची में झमाझम बारिश, इन 5 जिलों में कुछ ही देर में बरसेंगे बादल, आंधी और वज्रपात की चेतावनी

भाग निकले नक्सली

मुठभेड़ के क्रम में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान विस्फोटक एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री को बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया.

Naxal Material Seized
जब्त नक्सल सामग्री

मुठभेड़ में शामिल थे इन बटालियनों के जवान

मुठभेड़ में जिला पुलिस, कोबरा बटालियन 203 और 209, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ बटालियन 26, 60, 134, 193, 197 के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं MLA सीपी सिंह ने ऐसा क्या किया? जिसे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया शो-ऑफ

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel