Pune Nirbhaya Case: पीड़ित महिला के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब पौने छह बजे वह सतारा जिले के फलटण के लिए एक स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उससे बातचीत करते हुए उसे ‘दीदी’ कहकर बुलाया. महिला के अनुसार आरोपी ने उससे कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे स्टैंड पर आ गई है. आरोप है कि इसके बाद वह उसे स्टेशन परिसर में ही खड़ी एक खाली ‘शिव शाही’ एसी बस में ले गय और बस के अंदर की लाइटें चालू न होने के कारण वह पहले तो बस में चढ़ने से हिचकिचाई, लेकिन व्यक्ति ने उसे आश्वस्त किया कि यह सही बस है. महिला के अनुसार आरोपी ने उससे कहा कि वह बस में चढ़ने के बाद टॉर्च जलाकर देख सकती है, इसके बाद वह उसके पीछे अंदर गया और फिर दुष्कर्म करके भाग गया.
आरोपी को पकड़ने के लिए बनाई गई टीम
महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी फिलहाल फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीम बनाई है. सीसीटीवी फुटेज से आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे की पहचान हुई. आरोपी का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ के चोरी और चेन झपटमारी के मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला आरोपी के साथ बस की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है. डीसीपी ने कहा कि महिला ने घटना के तुरंत बाद पुलिस से संपर्क नहीं किया, बल्कि फलटन जाने वाली बस में सवार हो गई और यात्रा के दौरान अपने दोस्त को फोन पर घटना के बारे में बताया. पाटिल ने कहा कि अपने दोस्त की सलाह पर वह थाने चली गई.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम
एनसीडब्ल्यू ने लिया स्वत: संज्ञान
महिला के साथ दुष्कर्म की घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्वतः संज्ञान लिया है. महिला आयोग ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
घटना के बाद प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़, विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार पर बोला हमला
महिला के साथ दुष्कर्म की घटना पर लोगों को गुस्सा है. प्रदर्शनकारियों ने बस स्टैंड के सुरक्षा कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ किया. इधर घटना को लेकर विपक्ष ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल ने दावा किया कि राज्य में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा, “जब दिल्ली में निर्भया सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी, तो लोगों ने सरकार बदल डाली थी. आप (भाजपा नीत सरकार) महिलाओं के लिए लाडकी बहिन योजना (वित्तीय सहायता प्रदान करना) को बढ़ावा देते हैं, लेकिन लोगों के बुनियादी मुद्दों को नजरअंदाज करते हैं.”