26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी पुलिस पेपर लीक का बिहार से कैसे जुड़ा तार? जानिए भागलपुर में गिरफ्तार सिपाही के व्हाट्सएप से क्या हुआ खुलासा..

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामला अब बिहार तक आ पहुंचा है. एसटीएफ ने नवगछिया जेल के सिपाही को गिरफ्तार किया है.

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले का तार अब बिहार से भी जुड़ गया है. सॉल्वर गैंग के आरोपित नवगछिया उपकारा (भागलपुर) में तैनात बिहार पुलिस के एक सिपाही को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सिपाही बेतिया जिला जगदीशपुर थाना के झखरा के ललन शर्मा का पुत्र नीरज शर्मा है. आरोपित सिपाही को नवगछिया स्थित उसके डेरे से एसटीएफ ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है.

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला..

बता दें कि 17 व 18 फरवरी को यूपी सिपाही भर्ती की आनलाइन परीक्षा हुई थी. आनलाइन परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक हो गया था. परीक्षा लीक को लेकर वहां के छात्रों ने काफी हंगामा किया था. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 फरवरी को परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी किया था. सीएम योगी ने निर्देश दिया था कि अगले छह माह में पुलिस भर्ती की परीक्षा फिर से आयोजित की जायेगी. पेपर लीक करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये थे.

STF ने मोबाइल खंगाला तो खुलने लगी परत..

पेपर लीक को लेकर यूपी प्रदेश के सिद्धार्थनगर में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. यूपी सरकार ने कांड के उद्धभेदन के लिए एसटीएफ का गठन किया. एसटीएफ ने सिद्धार्थनगर के कई आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित का मोबाइल जब्त किया गया. आरोपित के मोबाइल की जांच में जेल सिपाही नीरज शर्मा की संलिप्तता सामने आयी.

व्हाट्स अप से संपर्क में था बिहार का सिपाही, गिरफ्तार

सिपाही नीरज शर्मा सिद्धार्थनगर के आरोपित से मोबाइल के व्हाट्स अप से संपर्क में था. नीरज शर्मा के मोबाइल से प्रश्न पत्र लीक को लेकर कई मैसेज किये गये थे. सिद्धार्थनगर के आरोपित की निशानदेही पर पुलिस एसटीएफ यूपी की टीम नवगछिया पहुंची. नवगछिया पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए नवगछिया पुलिस से सहयोग मांगी. आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए नवगछिया उपकारा में छापेमारी की गयी. किंतु आरोपित नवगछिया स्थित अपने डेरा में मौजूद था. एसटीएफ व नवगछिया थाना की पुलिस नवगछिया स्थित डेरा से नवगछिया उपकारा में तैनात पुलिस जवान को गिरफ्तार किया.

कौन है गिरफ्तार सिपाही नीरज शर्मा, मोबाइल से क्या खुला राज..

नीरज शर्मा वर्ष 2017 में बिहार पुलिस में बहाल हुआ था. नवगछिया पुलिस जिले से पूर्व वह बांका में तैनात था. आरोपित पुलिस जवान को गिरफ्तार कर एसटीएफ पूछताछ कर रही है. आरोपित के निशानदेही पर नवगछिया में और कई ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. एसटीएफ ने पुलिस जवान को गिरफ्तार करते ही उसके मोबाइल जब्त कर लिया. मोबाइल की जांच करने में नीरज शर्मा के मोबाइल व्हाट्स अप से कई आरोपित को प्रश्न पत्र लीक के मैसेज भेजने की पुष्टि हुई है.

STF को जांच में क्या मिला..

आरोपित के पास से पुलिस अभ्यर्थी का मार्कशीट, प्रवेश पत्र, ब्लैंक चेक, मोबाइल फोन, तीन चेकबुक, दो पासबुक, स्टांप पेपर, बरामद हुआ है. परीक्षा होने से पूर्व अभ्यर्थी का सर्टिफिकेट गैंग के लोग अपने पास रख लेते थे. पेपर होने से दो घंटा पहले व्हाट्स अप के जरिए प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा दिया जाता था.

नवगछिया एसपी बोले..

नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के आरोपित नवगछिया उपकारा में तैनात बिहार पुलिस को यूपी एसटीएफ की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपित सिपाही से पूछताछ कर रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel