24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के 22 जिलों में आज आफत की बारिश! IMD का येलो अलर्ट, अगले 5 दिनों तक तूफान के आसार

Aaj Ka Mausam: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. मनीष आर. रानालकर ने कहा कि हमारे विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था कि कुछ दिनों में पश्चिमी और उत्तरी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी-तूफान का जो मौसम अनुमान दिया गया था, वह सटीक आया है.

Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में रविवार को मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिला है. पूर्वी हिस्से में कई जिलों में प्रदेशवासियों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ा, जबकि पश्चिमी यूपी में कई जिलों में बारिश (UP Weather) देखने को मिली है. ऐसे में लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने सोमवार को भी पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम संबंधी येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और झोंकेदार हवाएं चलने के आसार है. हवाएं 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने वाली हैं.

गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग ने आज (UP Aaj Ka Mausam) यानी सोमवार को यूपी के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया है, जिसमें कुल 22 जिले देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों में 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावनाएं जताई है.

यह भी पढ़ें- फर्जी मेल से ताजमहल की सुरक्षा में सेंध की कोशिश, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें- फर्श पर बच्चा जन्म देने को मजबूर हुई मां, अस्पताल में न बेड मिला न डॉक्टर, देखें वीडियो

अगले 4-5 दिन जारी रहेंगे आंधी-तूफान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. मनीष आर. रानालकर ने कहा कि हमारे विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था कि कुछ दिनों में पश्चिमी और उत्तरी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी-तूफान का जो मौसम अनुमान दिया गया था, वह सटीक आया है. हमने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. निदेशक रानालकर के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों में पूरे यूपी में आंधी-तूफान जारी रह सकता है.

यह भी पढ़ें- ट्रक ने मैजिक और मैजिक ने बाइक को मारी टक्कर, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel