Aamir Khan: मिस्टर परफेक्शनिस्ट नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. द लल्लनटॉप के शो ‘गेस्ट इन द न्यूज रूम’ में आमिर ने अपने फिल्मी करियर, संघर्ष से भरे दौर के साथ अपनी पूर्वजों के बारे में बहुत बड़ी जानकारी दी है.
इस जिले में है आमिर का ताल्लुक
इंटरव्यू के दौरान जब आमिर से पूछा गया कि उनका संबंध यूपी के हरदोई से या फर्रुखाबाद से या हैदराबाद से है? जिसका जवाब देते हुए आमिर खान ने बड़ा खुलासा किया, जिसे जानकार हैरानी जरूर होगी. दरअसल, आमिर खान ने बताया कि उनका ताल्लुक यूपी के हरदोई जिले से है. उनके दादा-परदादा हरदोई से थे और वहां रहकर खेती करते थे. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया आज भी हरदोई के शाहाबाद में उनके नाम एक जमीन है.
यह भी पढ़ें- चांद पर पहुंचा भारत, लेकिन 78 साल बाद भी यूपी के इस गांव में अंधेरा, नहीं पहुंची बिजली
आमिर ने खरीदा पुश्तैनी जमीन
आमिर खान ने बताया कि उनका परिवार हरदोई जिले के शाहाबाद में उनका परिवार रहता था. उन्होंने शाहाबाद में एक जमीन ले रखी है, जो कि उनके नाम पर ही दर्ज है. उन्होंने बताया कि उनके दादा के पास आम का बागान था और उनके पिता के 5 भाई-बहन थे. 10 साल पहले मां से पता चला कि शाहाबाद की जमीन उनके चाचा बेच रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी मां से कहा कि परिवार की संपत्ति बाहर न चली जाए, इसलिए वह जमीन खरीद लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कभी शाहाबाद गया नहीं हूं, लेकिन जाना चाहता हूं.
आमिर खान के दादा-परदादा थे किसान
आमिर खान ने बातचीत में यह भी बताया कि उनके दादा-परदादा किसान थे. उन्होंने यह भी बताया कि उनके चाचा सबसे पहले मुंबई आए थे, जिससे वह लेखक बन सकें. बाद में फिर यहीं से उनका परिवार मुंबई से जुड़ गया.