27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सेना को तत्काल…’ मुख्तार अंसारी के सांसद भाई ने पीएम मोदी से कर दी ऐसी डिमांड!

Afzal Ansari Reaction on Air Strike: सांसद अफजाल ने कहा कि पीएम मोदी को तत्काल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर कब्जा करने के आदेश देना चाहिए.

Afzal Ansari Reaction on Operation Sindoor: समाजवादी पार्टी (SP) के गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर हुए हवाई हमले को लेकर भारतीय सेना की प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार से पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से सीख लेने की बात कही. सांसद अफजाल ने कहा कि पीएम मोदी को तत्काल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर कब्जा करने के आदेश देना चाहिए. दरअसल, मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया.

सेना ने अपने पराक्रम का दिया परिचय- सांसद अफजाल

गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर अपने पराक्रम का परिचय दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने इस हमले को पाकिस्तान के नापाक मंसूबे को ध्वस्त करने की शुरुआत बताया.

यह भी पढ़ें- अलर्ट मोड में यूपी पुलिस, Operation Sindoor के बाद बढ़ी चौकसी, 15 एडवाइजरी जारी

यह भी पढ़ें- ‘भारतीय राज्य से लड़ाई’ बयान पर घिरे राहुल गांधी, 16 जून तक कोर्ट ने मांगा जवाब

सेना को पीएम मोदी POK पर कब्जा करने का दें आदेश

सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि देश की आवाम का मानना है कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आएगा, क्योंकि पाक आसानी से सबक सीखने वाला नहीं है. जब तक भारत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में नहीं मिला लेता है, तब तक पाकिस्तान अपनी हरकतों को बंद नहीं करेगा. ऐसे में उन्होंने मोदी सरकार से अपील की है कि मोदी सरकार को तुरंत सेना को POK पर कब्जा करने का आदेश देना चाहिए. उन्हें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से सीख लेनी चाहिए कि कैसे उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण कराया था.

यह भी पढ़ें- इस विश्वविद्यालय में मंदिर प्रबंधन कोर्स की हुई शुरुआत, सिखाएं जाएंगे प्रसाद वितरण और बनाने के तरीके

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel