Ahemdabad Air India Plane Crash: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में बुधवार दोपहर एक भीषण विमान हादसा हो गया. एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघाणी नगर क्षेत्र में एक रिहायशी इलाके पर आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान की क्रैशिंग इतनी जबरदस्त थी कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर धुएं के काले गुबार छा गए.
242 यात्रियों से भरा था बोइंग 787 ड्रीमलाइनर
क्रैश हुआ विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-ANB था. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और सात पुर्तगाली नागरिक शामिल थे. इसके अलावा, विमान में दो पायलट और 10 क्रू मेंबर भी मौजूद थे. एयर इंडिया ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए कहा है कि सभी अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत जांच और राहत कार्य किए जा रहे हैं.
डॉक्टर्स हॉस्टल पर गिरा विमान, इलाका तबाह
विमान शहर के मेघाणी नगर इलाके में स्थित एक डॉक्टर्स हॉस्टल पर आकर गिरा, जिससे कई इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, घटनास्थल पर कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीमें तेजी से राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. हादसे के 2-3 मिनट के भीतर रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं और अब तक लगभग 80% क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया गया है.
पायलट ने दी थी ‘मेडे’ कॉल, फिर संपर्क टूट गया
डीजीसीए (DGCA) के अनुसार, फ्लाइट ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से टेकऑफ किया था. टेकऑफ के तुरंत बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ‘मेडे’ सिग्नल भेजा जो कि किसी गंभीर तकनीकी खराबी का संकेत होता है. इसके बाद विमान से संपर्क टूट गया और वह एयरपोर्ट के पास ही रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. क्रैश के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई.

100+ शव अस्पताल पहुंचे, आंकड़ा बढ़ने की आशंका
रॉयटर्स और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 100 से अधिक शवों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज शहर के सिविल और निजी अस्पतालों में जारी है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कई घायलों की हालत बेहद नाजुक है.
हॉटलाइन नंबर जारी, कंट्रोल रूम एक्टिव
एअर इंडिया ने यात्रियों के परिजनों के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है. इसके साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्थिति की निगरानी के लिए एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. कंट्रोल रूम के नंबर हैं:
📞 011-24610843
📞 9650391859
परिजनों से अपील की गई है कि वे इन नंबरों के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त करें और अफवाहों पर ध्यान न दें.

PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तात्कालिक प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा….
“अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.”
प्रधानमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बातचीत की और सभी आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात के सीएम और अहमदाबाद कमिश्नर से बात कर स्थिति का जायजा लिया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर एक्स के माध्यम से प्रतिक्रिया दी
गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से शोक संदेश जारी किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा:
“गुजरात के अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. सभी यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.”
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की.

अहमदाबाद विमान हादसे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
उन्होंने लिखा:
“अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुर्घटना का तुंरत स्पष्टीकरण आए जिससे आशंकाओं का उन्मूलन हो सके. यात्रियों और क्रू के सदस्यों, सभी के लिए प्रार्थनाएं. सर्वोच्च स्तरीय बचाव, राहत और उपचार उपलब्ध कराया जाए.”
सपा प्रमुख ने सरकार से अपील की कि राहत और बचाव कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और हादसे की वास्तविक वजहों की पारदर्शी जांच कर जनता को स्पष्ट जानकारी दी जाए.

एयरपोर्ट फिलहाल बंद, सभी उड़ानें निलंबित
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिलहाल सभी उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं. हादसे के बाद से एयरस्पेस बंद कर दिया गया है और अगली सूचना तक कोई उड़ान ऑपरेशन नहीं होगा. यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

पूर्व CM विजय रूपाणी भी थे विमान में?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इस फ्लाइट AI171 में सवार थे. हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सरकार और एयरलाइन प्रशासन से पुष्टि का इंतजार है.
हादसा इतना भयानक था कि किसी के बचने की उम्मीद नहीं की जा सकती थी
प्रत्यक्षदर्शियों और रेस्क्यू टीमों का कहना है कि विमान जिस तेज गति और ऊंचाई से गिरा, उसके बाद मलबे में तब्दील हुए इलाके को देखकर ऐसा लग रहा था कि कोई भी यात्री जीवित नहीं बचा होगा. आग की लपटें 40 फीट तक उठती दिखीं और कई शव पूरी तरह जल चुके थे, जिन्हें पहचानना तक मुश्किल हो रहा है. राहत और बचाव कार्य में लगे एक एनडीआरएफ अधिकारी ने बताया, “20 साल के करियर में इतना भयानक मंजर पहले कभी नहीं देखा. यहां जीवन के निशान ढूंढना लगभग नामुमकिन था.”

दुखद इतिहास: 37 साल बाद फिर टूटा बोइंग का भरोसा
यह पहली बार नहीं है जब अहमदाबाद में बोइंग विमान हादसे का शिकार हुआ हो. 19 अक्टूबर 1988 को भी बोइंग 737-200 विमान चिलोदा के पास क्रैश हुआ था, जिसमें 133 लोग मारे गए थे. अब 2025 में एक बार फिर बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान हादसे का शिकार हुआ है, जिस पर पहले भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ चुके हैं.