AKHILESH YADAV: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों एक फर्जी फेसबुक पेज को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की हैं. यह फेसबुक पेज उनकी पुत्री अदिति यादव के नाम से फेसबुक पर बनाया गया है और इस पर हाल ही में कुछ विवादित और भ्रामक पोस्ट साझा किए गए हैं, जिनसे राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर खुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से एक सख्त चेतावनी जारी की. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पुत्री अदिति यादव किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं हैं और उनके नाम से बनाया गया कोई भी पेज या प्रोफाइल पूरी तरह फर्जी है.
अखिलेश यादव ने चेतावनी देते हुए कहा
सपा प्रमुख ने कहा, कुछ शरारती तत्वों द्वारा मेरी बेटी अदिति के नाम से फर्जी फेसबुक पेज चलाया जा रहा है. इस पेज से की जा रही पोस्ट न केवल भ्रामक हैं, बल्कि समाज में गलतफहमियां फैलाने की साजिश का हिस्सा भी हैं. हम इस मामले को लेकर कानूनी कदम उठाएंगे और साइबर क्राइम सेल से भी शिकायत की जाएगी.
उन्होंने अपने समर्थकों और आम जनता से अपील की कि वे ऐसे फर्जी पेजों से सतर्क रहें और किसी भी भ्रामक जानकारी को फैलाने से पहले उसकी सच्चाई की जांच अवश्य करें.
इस मामले के सामने आने के बाद सपा कार्यकर्ता भी सक्रिय हो गए हैं और सोशल मीडिया पर #FakePageAlert जैसे हैशटैग के साथ अभियान चला रहे हैं. पार्टी के आईटी सेल ने भी इस फर्जी अकाउंट की रिपोर्टिंग के लिए व्यापक मुहिम शुरू कर दी है