Akhilesh Yadav Aniruddhacharya Vedio: मथुरा के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बीच शूद्रों को लेकर हुई बहस का वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में देखा गया कि अखिलेश यादव कथावाचक से भगवान श्रीकृष्ण के बारे में सवाल करते हैं, जिसका जवाब अनिरुद्धाचार्य तुरंत नहीं दे पाते. इसके बाद अखिलेश कहते हैं – “आज से आपका रास्ता अलग और मेरा रास्ता अलग.” अब इस बयान पर अनिरुद्धाचार्य ने तीखा जवाब दिया है.
“एक नेता जो CM रह चुका हो, वो ऐसी बात करे?”
अपने भक्तों के सामने दिए गए जवाब में अनिरुद्धाचार्य ने कहा – “एक नेता ने मुझसे भगवान का नाम पूछा, हमने कहा भगवान के नाम अनंत हैं. मगर उन्हें मन मुताबिक़ उत्तर चाहिए था. जो उत्तर न मिले तो कह दें कि रास्ता अलग? क्या मां अपने बेटे से यही कहती है?”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा – “जो मुख्यमंत्री रह चुका है, वो मुझे कहता है कि हम अलग, आप अलग. अगर राजा में ही प्रजा के लिए प्रेम नहीं है तो वह कैसा शासक है? मैं तो वही कहूंगा जो सच है. किसी भी धर्माचार्य से मनचाहा उत्तर की अपेक्षा रखना और न मिलने पर उसे अलग करना राजधर्म नहीं है.”
“मुसलमानों से नहीं कहते अलग रास्ता, संतों से कहते हैं”
अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा – “अखिलेश यादव मुसलमानों से नहीं कहते कि तुम्हारा रास्ता अलग, मेरा अलग. बल्कि कहते हैं कि जो तुम्हारा रास्ता है वही हमारा है. तो फिर संतों और सनातन परंपरा से क्यों भेदभाव? क्या ये समाज को जोड़ने का कार्य है?”
2023 का है वायरल वीडियो, अब फिर गरमाई सियासत
यह वीडियो 2023 का बताया जा रहा है जब दोनों की मुलाकात आगरा से लौटते वक्त एक्सप्रेस वे पर हुई थी. अब जब कथावाचक का जवाब सामने आया है, तो इस मामले पर सियासी बयानबाजी और धार्मिक विमर्श एक बार फिर तेज़ हो सकता है. आगामी दिनों में धर्म और राजनीति का यह टकराव नया रंग ले सकता है.